टाण्डा कोतवाली के मुबारकपुर में पूर्व सभसाद अजीज के घर के पास कटहरवा में स्थित एक चाय की दुकान पर अपने पांच मित्रों के साथ गए 25 वर्षीय मो.सैफ अली पुत्र मो.इसरार निवासी कस्बा (कस्बा पुलिस चौकी के सामने) की गोली लगने से मृत्यु हो गई है। मृतक मौजूदा समय में सिकंदराबाद मीरानपुरा में बने कांशीराम शहरी आवास में रहता था और अपने पांच मित्रों के साथ मुबारकपुर में चाय पीने के लिए गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मित्रों में ही किसी बात को लेकर बहस चल रही थी जिसके बाद गोली चलने से सैफ को गोली लग गई। आननफानन में घायल सैफ को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज़ के दौरान डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने पहुंच कर निरीक्षण किया तथा घटना की जानकारी प्राप्त किया। सैफ के मृत्यु का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।