WhatsApp Icon

दोस्तों के साथ चाय पीने गए नौजवान की गोली लगने से मौत-कोहराम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

टाण्डा कोतवाली के मुबारकपुर में पूर्व सभसाद अजीज के घर के पास कटहरवा में स्थित एक चाय की दुकान पर अपने पांच मित्रों के साथ गए 25 वर्षीय मो.सैफ अली पुत्र मो.इसरार निवासी कस्बा (कस्बा पुलिस चौकी के सामने) की गोली लगने से मृत्यु हो गई है। मृतक मौजूदा समय में सिकंदराबाद मीरानपुरा में बने कांशीराम शहरी आवास में रहता था और अपने पांच मित्रों के साथ मुबारकपुर में चाय पीने के लिए गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मित्रों में ही किसी बात को लेकर बहस चल रही थी जिसके बाद गोली चलने से सैफ को गोली लग गई। आननफानन में घायल सैफ को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज़ के दौरान डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने पहुंच कर निरीक्षण किया तथा घटना की जानकारी प्राप्त किया। सैफ के मृत्यु का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अन्य खबर

कब्रिस्तान के अंदर पॉलीथीन में फूल लाने पर कमेटी ने लगाई पाबंदी, एसडीएम ने की सराहना

राज्य स्तरीय ओपन महिला कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ कड़ा मुकाबला, कल होगा फाइनल

मखदूमनगर में इनामी जलसा व सामाजिक सुधार कार्यक्रम सम्पन्न

error: Content is protected !!