देर रात सुनसान रास्ते में फँसी रानी को मिली डॉयल 112 की मदद-सीएम का अदा किया शुक्रिया

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा रात्रि में महिलाओं को घर तक छोड़ने के आदेश की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है क्योंकि बीती रात्रि लगभग 12:30 बजे सुनसान सड़क पर अपने मासूम बच्चे के साथ फंसी व डरी महिला को पीआरवी ने त्वरित मदद पहुंचाते हुए घर तक पहुंचाया।
बीती रात्रि डायल-112 के माध्यम से पीआरवी 2551 कोतवाली अकबरपुर को 12 बजकर 12 मिनट पर इवेंट मिला कि दोस्तपुर तिराहा पर रानी परवीन पुत्री मो.मुस्लिम निवासी कलुआ कौरा थाना बेवाना को मदद की जरूरत है जिसके बाद मात्र 14 मिनट में ही पीआरवी कमांडर मो.रसूल, सह कमांडर निकिता सिंह व सुमन यादव तथा पायलट जितेंद्र दूबे पहुंच गए। अपने पिता व मासूम बच्चे के साथ मौजूद रानी परवीन ने बताया कि मेरे ससूराल वाले मुझे घर से निकाल दिया। साथ में छोटी बच्ची भी है, डर लग रहा है। इवेन्ट को महिला पीआरवी 2552 पर ट्रांसफर किया गया। पीआरवी द्वारा की गई कार्यवाही पीआरवी कर्मी द्वारा तत्काल घटना स्थल दोस्तपुर तिराहा कोतवाली अकबरपुर मौके पर पहुँचे तो कालर रानी परवीन के पिता ने बताया कि मेरी लड़की रानी परवीन की शादी किछौछा थाना बसखारी हुई है। लड़की के ससुराल वालों ने लड़की को घर से निकाल दिया था। लड़की को लेकर दोस्तपुर तिराहा आये तो यहां घर जाने के लिए कोई साधन नही मिल रहा था तो 112 नंम्बर पर काल किया। महिला पीआरवी 2552 द्वारा महिला रानी परवीन, उसके बच्ची व पिता को पीआरवी मे बैठाकर घटनास्थल से 18 किमी दुर ग्राम कलूआ कौरा थाना बेवाना को उनके घर पर सकुशल छोड़ा गया। सकुशल अपने घर पहुँचने पर रानी परवीन ने डॉयल 112 व स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!