अम्बेडकरनगर: जनपद के चार सेंटरों में हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन मंगलवार से जारी है। बुधवार को चारों सेंटरों पर कुल 19757 कापियों का मूल्यांकन किया गया।
डीआईओएस विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को बीएन इंटर कॉलेज में इंटरमीडियट की हिंदी, अंग्रेजी, कृषि भौतिक, कृषि अर्थशास्त्र, वाणिज्य अर्थशास्त व बैंकिंग की कुल 4198 कॉपीयों का मूल्यांकन हुआ जबकी सरदार पटेल स्मारक इंटर कालेज लारपुर में इंटरमीडियट के सभी विषयों की 7333, डॉक्टर जी.के जेटली इंटर कालेज में हाईस्कूल की 2530 (हिंदी की 2496 व उर्दू की 34) कापियों का मूल्यांकन हुआ। राम अवध जनता इंटर कालेज बरियावन में हाईस्कूल की 5696 (गणित की 1695, कला की 3750 व गृह विज्ञान 251) कापियों का मूल्यांकन किया गया।
दूसरे दिन लगभग 20 हज़ार कापियों का किया गया मूल्यांकन
