दूसरे दिन लगभग 20 हज़ार कापियों का किया गया मूल्यांकन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जनपद के चार सेंटरों में हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन मंगलवार से जारी है। बुधवार को चारों सेंटरों पर कुल 19757 कापियों का मूल्यांकन किया गया।
डीआईओएस विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को बीएन इंटर कॉलेज में इंटरमीडियट की हिंदी, अंग्रेजी, कृषि भौतिक, कृषि अर्थशास्त्र, वाणिज्य अर्थशास्त व बैंकिंग की कुल 4198 कॉपीयों का मूल्यांकन हुआ जबकी सरदार पटेल स्मारक इंटर कालेज लारपुर में इंटरमीडियट के सभी विषयों की 7333, डॉक्टर जी.के जेटली इंटर कालेज में हाईस्कूल की 2530 (हिंदी की 2496 व उर्दू की 34) कापियों का मूल्यांकन हुआ। राम अवध जनता इंटर कालेज बरियावन में हाईस्कूल की 5696 (गणित की 1695, कला की 3750 व गृह विज्ञान 251) कापियों का मूल्यांकन किया गया।

अन्य खबर

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

सावन के पहले सोमवार को उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ – जयकारों से गूंजा शिवालय

error: Content is protected !!