अम्बेडकरनगर:लाखों के जेवरात व नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने पुराने नौकर को गिरफ़्तार कर ज्वैलरी बरामद करने का दावा किया है जिससे खुश होकर पुलिस कप्तान ने कोतवाली टीम को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर के नई सड़क पर स्थित आदर्श प्रिंटिंग प्रेस मालिक अमरनाथ वर्मा के घर चार फरवरी को दिन दहाड़े चोरी हो गई थी जिसमें ढाई लाख रुपये से अधिक के जेवरात व नगदी चोरी होने का मुकदमा अकबरपुर कोतवाली।पुलिस ने दर्ज किया था। उक्त मामले का मात्र 24 घण्टे में ही कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सात वर्षीय पुराने नौकर को गिरफ़्तार कर लिया जिसके कब्जे लाखों रुपये के आभूषण व नगदी बरामद करने का दावा पुलिस में किया है। उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली पुलिस की पीठ थपथपाई तथा पांच हज़ार रुपये पुरस्कार देने का एलान किया।