अम्बेडकरनगर: इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान को बाइक सवार बदमाशों ने जहां गोली मार कर हत्या कर दी गई वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर दो बदमाशों को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने बदमाशों के एक शव को आग के हवाले किया गया मगर स्थानीय पुलिस ने शव को जलने से बचा लिया। घटना ऐसे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मौके पर आलाधिकारी व पुलिस बल पहुंच गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के उतरेथू बाजार में स्थित एक कपड़े की दुकान पर पूर्व प्रधान धर्मेंद्र वर्मा पुत्र जियालाल वर्मा निवासी चिंगी बैठे हुए थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे जिसमें से एक दुकान पर पहुंच कर उनपर फायर कर दिया लेकिन घयाल धर्मेंद्र वर्मा ने बदमाश का कलर पकड़ा जिसे बदमाश छुड़ाने में सफल रहा लेकिन घायल पूर्व प्रधान ने बदमाश का पैर पकड़ लिया जिससे वो भाग नहीं सका और ग्रामीणों ने उक्त बदमाश को वहीं मौत के घाट उतार दिया जबकि उस के दो अन्य साथी भागने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर मारा जिससे दो बदमाशों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि घायल प्रधान धर्मेंद्र वर्मा की जिला अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बदमाशों के एक शव को आग के हवाले किया मगर घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने तत्काल आग पर काबू पाकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पूर्व प्रधान धर्मेंद्र वर्मा की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है तथा स्थानीय पुलिस हमलावरों की शिनाख्त में जुट गई है। घटना स्थल पर भारी भीड़ के साथ आलाधिकारी भी पहुंच चुके हैं। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।