अम्बेडकरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण बसखारी क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेताओमकार गुप्ता ने अपने गेस्ट हाउस के किरायेदारों का किराया माफ करने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने अन्य गेस्ट हाउस के मालिकों से किरायेदारों के किराए को माफ करने की अपील भी की है। यह जानकारी सूचना न्यूज टीम को ओमकार गुप्ता ने फोन करके दी। बता दें कि बसखारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा दरगाह के निवासी ओमकार गुप्ता व फैज़ान खान के नेतृत्व में एक किलोमीटर की परिधि में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों को लाकडाऊन के दौरान भोजन की व्यवस्था लगातार की जा रही है। रविवार को एक और सराहनीय कार्य नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित सोनी गेस्ट हाउस के मालिक ओमकार गुप्ता के द्वारा अपने किरायेदारों का किराया माफ करते हुए किया गया है। साथ ही जिला अधिकारी से किराया माफ करने का आदेश निर्गत करने की मांग करते हुए अन्य गेस्ट हाउस के मालिकों से भी ओमकार गुप्ता ने अपने किरायेदारों का किराया माफ करने की अपील भी किया है।