अम्बेडकरनगर: कोविड-19 की महाजंग में जारी लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने वाले पुलिस वालों का स्वागत अभिनन्दन लगातार जारी है। विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में बसखारी थानाध्यक्ष सहित किछौछा चौकी ई चार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत अभिनंदन कर हौसला अफजाई किया गया।
लॉक डाउन के दौरान बहादुरी व ज़िम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने वाले बसखारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, किछौछा चौकी प्रभारी अभय मौर्य, सिपाही जौहर अली खान व रामबली सहित सभी पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा करने के साथ फूल मालाओं से ज़बरदस्त स्वागत किया गया। दरगाह इंतेजामिया कमेटी के ज़िम्मेदारों सहित कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी, नगर अध्यक्ष इमरान गाँधी, मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सेराज अशरफ, याहिया अशरफ, रियाज़ खान, इमरान, अब्दुल वहीद, मिनहाज अशरफ, गुड्डू शाह, गनीदार शाह आदि लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया।
बहरहाल कोविड-19 की जंग में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराते हुए आम नागरिकों की सुविधाओं का ख्याल रखने वाले पुलिस कर्मियों का लगातार स्वागत अभिनंदन जारी है।