अम्बेडकरनगर:समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत जिला महासचिव अपने सहयोगियों के साथ प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में पहुँच कर चादरपोशी किया तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए चर्चाएं भी किया।
बसखारी थानाक्षेत्र के रसूलपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरत सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह पर पहुँचे समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने हज़रत मखदूम अशरफ को आस्था की चादर पेश किया। अपने सहयोगियों के साथ आस्ताना मखदूम अशरफ पर पहुँचे श्री सीनू का समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैज़ान खान की अगुवाई में भव्य स्वागत भी किया गया। श्री सोनू ने स्थानीय लोगों से संगठन को मजबूत बनाने के सम्बंध में विशेष चर्चा किया। श्री मुजीब सोनू के साथ वरिष्ठ सपा नेता सैयद कसीम अशरफ, असुर्रहमान, अशरफ लाल बल के अतिरिज उक्त अवसर पर सभासद दस्तगीर अहमद, सईद अहमद, शोएब अहमद, सब्बू, मोहसिन, मुजाहिद, तौसीफ अहमद, राफे खान, जाहिद, शादाब, मौलाना कासिम, कुमेल अहमद, बिक्की यादव, शहंशाह, वादूद, रफी खान, जंग बहादुर खान, अदनान खान, अखलाक अहमद, आजाद, फ़ैज़ आलम, शाह आलम खान, नासिर खान, वरुण यादव आदि मौजूद रहे।