WhatsApp Icon

दरगाह किछौछा : अर्धनिर्मित भवन में युवक की ईंटों से कूचकर दर्दनाक हत्या-सनसनी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बसखारी:(जावेद खान) विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में 25 वर्षीय युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। मौके पर भारी भीड़ व पुलिस मौजूद है।
बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा के तकिया मोहल्लाह के एक अर्धनिर्मित भवन में सो रहे 25 वर्षीय सरफराज पुत्र इस्माइल की अज्ञात बदमाशों ने ईंटों से कूच कर दर्दनाक हत्या कर दिया है। उक्त अर्धनिर्मित भवन में सरफराज अकेले ही सोता था जबकि अन्य परिजन दूसरे मकान में रहते थे। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह में हुई तो कोहराम मच गया। ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि हत्यारोपियों की संख्या तीन से अधिक रही और वो मृतक के चिर परिचित ही थे क्योंकि युवक को कमरे से बाहर बुला कर हत्या की गई। हत्या करने का अंदाज़ काफी क्रूर नज़र आ रहा है जिसे देख हर कोई दहशत में आ जाता है। मौके पर भारी भीड़ व पुलिस मौजूद है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका सका है लरकीं पुलिस का दावा है कि कई अहम सुराग अवश्य मील हैं जिनके सहारे पुलिस हत्यारोपियों तक शीघ्र पहुंच सकती है।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!