WhatsApp Icon

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को 15 दिनों के अंदर सभी वित्तीय फंड खर्च करने का निर्देश देते हुए माँगी रिपोर्ट

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति तथा पोषण अभियान के तहत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एमओआईसी के समस्त डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त विकास खंडों के प्रत्येक गांव में कैम्प लगाकर आशा एवं एएनएम के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का भुगतान एवं आशा का भुगतान समय से कराने का निर्देश दिया साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय फंड जितना भी खर्च नहीं हो पाया है उसे तत्काल खर्च कर वित्तीय प्रगति में तेजी लाने का भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी वित्तीय फंड खर्च कर रिपोर्ट प्रेषित किया जाए। जिला अधिकारी ने कहा कि 1 वर्ष के आयु के बच्चों को एनीमिया एवं जीरो से 2 वर्ष के सभी बच्चों जापानी इंफ्लाइट का टीकाकरण अवश्य करा लें। उन्होंने यह भी कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस के टीकाकरण से जो भी 15 वर्ष के बच्चे छूट गए हैं उन्हें चिन्हित करते हुए टीकाकरण से आच्छादित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, सीएमएस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त एमवाईसी के डॉक्टर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

अन्य खबर

कब्रिस्तान के अंदर पॉलीथीन में फूल लाने पर कमेटी ने लगाई पाबंदी, एसडीएम ने की सराहना

राज्य स्तरीय ओपन महिला कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ कड़ा मुकाबला, कल होगा फाइनल

मखदूमनगर में इनामी जलसा व सामाजिक सुधार कार्यक्रम सम्पन्न

error: Content is protected !!