अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी रक्ष कुमार मिश्र के हस्तक्षेप के बाद भारतीय किसान यूनिटी के बैनर पर धन खरीदारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अन्नदाताओं को शनिवार को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
भारतीय किसान यूनिटी (अराजनीतिक) के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के आह्वान पर एनटीपीसी के समीप मीरानपुर कटरिया में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित क्रय सेवा केंद्र के पास धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे अन्नदाताओं ने मुख्य मार्ग जाम कर धान को सड़क पर गिरा कर जलाने की चेतावनी भी दिया। श्री सिंह ने बताया कि मौके पर कई अधिकारियों के साथ पहुंचे जिला विपणन अधिकारी ने आश्वासन देते हुए सभी ट्रालियों को कैम्पस के अंदर कर लिया और शीघ्र तौल कराने की बात कही जिसके बाद किसानों का प्रदर्शन समाप्त हो गया। केंद्र प्रभारी शशांक तिवारी ने सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश ओर खरीदारी रोक दी गई थी लेकिन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने निर्देश व जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के आदेश पर मौजूद लगभग एक दर्जन धान लदी ट्रालियों को कैम्पस के अंदर कर लिया गयाहै जिसकी सोमवार को तौल की जाएगी। किसान नेता पवन कुमार सिंह ने जिलाधिकारी सहित पत्रकारों का भी आभार प्रकट किया है।