अम्बेडकरनगर: पार्सल डाक लिखे एक बड़े बन्द ट्रक में अचानक दुआं निकलने के साथ आग की लपटें भी निकलना शुरू हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पहितीपुर महरुआ मार्ग पर एक बड़े बन्द ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगे बड़े बन्द ट्रक में डाक पार्सल लिखा हुआ था। प्राप्त जानकारी कर अनुसार डाक पार्सल लिखा वाहन निजी था जिसमें साड़ी ले जाया जा रहा था।। क्षेत्रीय लोगों ने आननफानन में पानी व मिट्टी बालू से आग पर काबू पाया। फ़िल्हान नुकसान का कोई अंदाज़ा नहीं लग सका है। घटना रविवार की रात्रि की बताई जा रही है।