ट्रेनों से आने वाले प्रवासी मज़दूरों की स्क्रीनिंग व क्वारन्टीन करने की रणनीति बैठक में हुई तय

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर:जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस (covid-19) के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जिला अधिकारी ने जनपद के प्रवासी मजदूर जो रेलवे ट्रेन से आएंगे उन्हें प्रॉपर तरीके थे स्क्रीनिंग कराकर क्वॉरेंटाइन किए जाने की रणनीति तैयार की गई। इस कार्य हेतु डॉक्टर महेश चंद्र द्विवेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो छात्र बाहर से आ रहे हैं जिन्हें को घरों पर क्वारन्टीन (home Quarantine) किया गया है, उनकी मॉनिटरिंग करते रहें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में समस्त संचालित वृद्धा आश्रम को तत्काल प्रभाव से सेनीटाइज करा दिया जाए। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी अकबरपुर को निर्देश देते हुए कहा कि यदि सब्जी मंडी में अथवा ठेले वाले, फल वाले सब्जी वाले अथवा कोई भी व्यक्ति बिना फेस कवर का रोड पर घूमते पाया जाए तो तत्काल कार्यवाही तय की जाए। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरंतर भ्रमण कर वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए, प्रवासी मजदूरों की प्राइमरी स्कैनिंग सबसे पहले कराते हुए उसे क्वॉरेंटाइन किया जाए, कोई भी प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार नहीं होना चाहिए, इन पर पैनी निगाह रखी जाए। क्वॉरेंटाइन सेंटरों में गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं भरपेट भोजन मजदूरों को परोसा जाए कहीं से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, डीएसओ, डीपीआरओ, जिला विपणन अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेl। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

टाण्डा ICICI बैंक लूटकांड का मुख्य अभियुक्त पुलिस मुड़भेड़ में गिरफ्तार – इसे टच कर पढिये पूरी खबर

अन्य खबर

आगामी 08 अगस्त को होगा टांडा अधिवक्ता संघ का मतदान

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

error: Content is protected !!