WhatsApp Icon

टाण्डा ICICI बैंक लूटकांड का पर्दाफाश – 21 लाख से अधिक बरामद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बीती रात्रि पुलिस मुड़भेड़ में घायल इनामिया बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 21 लाख 50 हज़ार नगद सहित रिवाल्वर, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है। अभियुक्त गत आठ माह पूर्व टाण्डा में संचालित आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टाण्डा अमरबहादुर के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली टाण्डा, थाना इब्राहिमपुर व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से बड़ी सफलता हाथ लगी है। 27 अगस्त 2019 को टाण्डा में हुई बहुचर्चित ICICI बैंक लूट में वादी विनीत रघुवंशी पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी विरसिंहपुर सुल्तानपुर द्वारा ICICI बैंक छज्जापुर , टाण्डा के सम्बन्ध मे अभियोग मुकदमा संख्या 261/ 19 पर धारा 394 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। पूर्व में लखनऊ मे हुई लूट मे गिरफ्तार कादर अनवर शेख व फिरोज खान उर्फ मुन्ना के बयान व टाण्डा ICICI बैंक टाण्डा से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तस्दीक हुए लईक अन्सारी पुत्र मो0 अतीक अन्सारी व सिबू उर्फ काना की तलाश में काफी दिन से टाण्डा पुलिस प्रयासरत थी। पुलिस कार्यालय द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु शुक्रवार को ममरेजपुर मेन सड़क पर दौरान संदिग्ध चेकिंग उपरोक्त टीम द्वारा अकबरपुर से टाण्डा की तरफ आने वाले पल्सर सवार व्यक्तियो को रोका गया तो वे टाण्डा की तरफ भागने लगे तब पुलिस टीम उपरोक्त द्वारा पीछा करते हुए हाईवे से लिंक रोड पकड़ी भोजपुर जैना मार्ग के बगल खेत धौरहरा में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में लूट के मुख्य आरोपी लईक अन्सारी के पैर हाथ में गोली तथा प्रभारी निरीक्षक टाण्डा के पैर में भी गोली लग गई। उसके साथ उसका एक साथी मो. कलीम अहमद भी पुलिस द्वारा दबोच लिया गया। लईक अन्सारी पर थाना चौक जनपद लखनऊ से डेढ़ लाख (एक लाख पचास हजार रूपये) का ईनाम घोषित था। अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हुई एक काली पल्सर मोटरसाइकिल UP-70-जेड- 4228 व एक फैक्ट्री निर्मित रिवाल्वर मय तीन अदद जिंदा कारतूस व तीन अदद खोखा कारतूस तथा 315 बोर देशी तमंचा मय तीन अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा व एक अदद बैग जिसमे 21 लाख 50 हज़ार रूपये, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र बरामद की गयी।

अन्य खबर

हाउस टैक्स कर निर्धारण रेट पर पूर्व चेयरमैन सहित कई सभासदों ने भी लगाई आपत्तियां

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मिशन शक्ति फेज-5.0 का हुआ शुभारंभ – 90 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान

किसी भी दशा में ऐश नहीं उड़ने देंगे – सीएसआर के तहत हर क्षेत्र में हो रहा है काम : एनटीपीसी 

error: Content is protected !!