अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की जंग में जुटे सिपाहियों को टाण्डा सीओ अमर बहादुर ने अपने हाथों से मास्क व ग्लब्स वितरित किया तथा सभी पुलिस कर्मियों से आह्वान किया कि कोई भी बिना मास्क के कदापि ना रहे। श्री बहादुर ने कहा कि पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान लगातार खतरों से खेलते है और ऐसे समय में सिपाहियों को स्वयं को भी बचाना आवश्यक है।
जुबैर चौराहा पर तैनात ट्रैफिक दरोगा शिवशंकर यादव को वहां मौजूद सभी पुलिस कर्मियों का मास्क व ग्लब्स भेंट किया। श्री यादव ने सीओ टाण्डा का आभार प्रकट किया।
टाण्डा एसडीएम के हस्ताक्षेप के बाद दरगाह किछौछा में पुनः शुरू हुआ संस्थाओं का किचन