Rate this post

अम्बेडकरनगर: रविवार को आल इंडिया मजलिसे एतेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का बुनकर नगरी टाण्डा में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया जिससे प्रदेश अध्यक्ष काफ गदगद नज़र आए। टाण्डा छाजजापुर में स्थित विधान सभा कार्यालय पर प्रदेश सचिव इरफान पठान की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आहुति की गई थी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री शौक़त ने अपने संबोधन में आगमी त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा कि इस मनुवादी सरकार से निपटने के लिए दलित, मुस्लिम और सेकुलर हिन्दू भाई साथ में आएं क्योंकि मजलिस हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है और इंसानियत को कायम करना चाहती है। श्री शौकत ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों ने मुसलमानों को कई धोखे दिए हैं जिनका ज़ख्म अभी भरा नहीं है। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मुराद अली, जिला संयोजक अशरफ अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष शाहिद अंसारी, नगर अध्यक्ष हिरोज़ अहमद, यूथ जिला अध्यक्ष सैफ खान, यूथ विधानसभा अध्यक्ष हासिम, जिला उपाध्यक्ष गुलाम दस्तगीर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सरफराज खान, किछौछा नगर अध्यक्ष सलमान के साथ साथ जिला, विधान सभा व नगर के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। आजमगढ़ से आए श्री शौकत का पुन्थर से ज़बरदस्त स्वागत किया गया। एमआईएम कार्यकर्ताओं ने दर्जनों मोटर साइकिलों व चार पहिया वाहनों पर सवार होकर जमकर नारेबाजी किया और टाण्डा नगर क्षेत्र की कई मुख्य सड़कों पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को घुमाया और उसके बाद बिधाना सभा कार्यालय की सभागार में समुक्षा बैठक सम्पन्न कराई।