Rate this post

अम्बेडकरनगर: जनपद में कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। टाण्डा नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। गुरुवार देर शाम में आई रिपोर्ट के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। टाण्डा नगर के नेहरूनगर में गत दिनों मुम्बई से आई पांच वर्षीय बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थी। गुरुवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट के अनुसार टाण्डा नगर में दो व अन्नावा बाजार कटेहर में चार लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। टाण्डा नगर के मोहल्लाह नरहरुनगर की 8 वर्षीय बच्ची सहित 30 वर्षीय महिला में भी कोरोना संक्रमण मिला है। जानकारी के अनुसार गत दिनों कोरोना वायरस की संक्रमण की चपेट में आई 5 वर्षीय बच्ची की 8 वर्षीय बहन व 30 वर्षीय चाची कोरोना पास्टिव हुआ हैं। बुनकर नगरी टाण्डा में कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने गुरुवार को कोरोना संक्रमित क्षेत्र नेहरूनगर का दौरा कर उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर को कई दिशा निर्दर्श दिया।
बहरहाल टाण्डा नगर क्षेत्र के नेहरूनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है और तीनों एक ही परिवार के हैं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।