Rate this post

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल पश्चिम निकट कश्मिरिया पर स्थित शाहिदा मेमोरियल हॉस्पिटल का भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने फीता काट कर किया। उक्त अवसर लार श्री वर्मा ने हॉस्पिटल प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के अस्पतालों से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। हॉस्पिटल प्रबंधक की अपील पर अस्पताल जाने वाले कच्चे मार्ग को शीघ्र सही कराने का आश्वासन भी जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने दिया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शाहिदा मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंधक अब्दुल माफूज़ सहित हाजी परवेज़, हाजी शाहजमाँ, हाजी जमा, सुल्तान जमा, फहीम अख्तर, ग्यास अंसारी, शारिक अयाज़, रब्बानी, सलाहुद्दीन, तनवीर, मक़सूद,इम्तियाज़ अहमद, आसिफ, मोहम्मद अहमद, डॉक्टर आसिफ इकबाल, मायाराम वर्मा, गोविंद वर्मा, मोहम्मद अजहरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।
शाहिदा मेमोरियल हॉस्पिटल एन्ड मैटरनिटी सेंटर में डॉक्टर सारिब सुहैल (ऑप्थेलमोलॉजी) द्वारा इलाज़ शुरू किया जा चुका है।