शहीद अशफाकउल्लाह खाँ एजूकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी एवं इण्डियन मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त बैनर पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह
अम्बेडकरनगर: विश्व स्तरीय कोविड 19 की महामारी के दौरान जारी लॉक डाउन में अपनी जान व माल की परवाह किए बगैर अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने वाले चिकित्सकों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों व पत्रकारों को टाण्डा नगर क्षेत्र में संचालित प्रसिद्ध विद्यालय मिश्री लाल आर्य कन्या इन्टर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित कोया गया। शहीद अशफाकउल्लाह खाँ एजूकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी एवं मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने संयुक्त बैनर पर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी में आमजनों की सुरक्षा और स्वास्थ्य में सहयोग कर रहे लोगों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया।सम्मान समारोह कायर्क्रम के अध्यक्ष आर्य कन्या इन्टर कालेज के प्रबंधक आनंद आर्य एवं संस्था के कर्मठ सहयोगियों ने टाण्डा एसडीएम अभिषेक पाठक को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा साथ ही टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय व एस एस आई तनवीर खां को भी सम्मानित किया गया। अन्य पुलिस कर्मीयों सहित होमगार्ड कम्पनी कमान्डर शाहनशाह हुसैन को भी सम्मानित किया गया। लॉक डाउन के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वाह करने वाले मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित करते हुए उत्सावर्धन किया गया। मीडिया के साथ साथ समाजसेवियों व चिकित्सकों जो भी कोरोना योद्धा के तौर पे सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर संस्था अध्यक्ष शीराज फाजिल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नाज़िश अख्तर, महासचिव, फिरोज खान, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद दानिश, अभिषेक मौर्य एवं बार ऍसोसिएशन् के पूर्व अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
इसे टच कर पढ़िए कि 6 माह बाद आहुति हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक क्यों हुई स्थगित