WhatsApp Icon

टाण्डा नगर की पांच वर्षीय बच्ची सहित परिवहन निगम का चालक भी हुआ कोरोना संक्रमित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: देश सहित जनपद में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आई है। टाण्डा नगर क्षेत्र के नेहरूनगर निवासी पांच वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट भी पास्टिव आई है। परिवहन निगम के एक चालक की रिपोर्ट भी कोरोना पास्टिव पाई गई है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कटेहरी विकास खण्ड में तीन, रामनगर में एक व टाण्डा में एक मरीज़ पास्टिव मिले हैं। बिना सुरक्षित किट के प्रवासी श्रमिकों को बसों से पहुंचाने की वजह से एक चालक की रिपोर्ट पास्टिव आने से परिवहन विभाग में खलबली मच गई है। टाण्डा नहर क्षेत्र के नेहरूनगर की पांच वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट पास्टिव आने से सनसनी फैल गई, हालांकि संक्रमित बच्ची टाण्डा नहीं आई थी। जानकारी के अनुसार नेहरूनगर के दंपत्ति अपनी पांच वर्षीय बच्ची को मुम्बई से लेकर आए थे लेकिन शक के आधार पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए सैम्पल जांच के लिए भेज दिया गया था। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार परिवहन निगम के एक चालक सहित पांच वर्षीय बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।

अन्य खबर

रजिस्ट्री दफ्तर में एसडीएम व सीओ ने मारा छापा

दहियावर में आयोजित वार्षिक जुलूसे अमारी में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

समयबद्ध व गुणवत्ता परख विवेचना का सभी विवेचक करें निस्तारण : डॉ कौस्तुभ

error: Content is protected !!