अम्बेडकरनगर: शासन द्वारा एक तरफ जहां लॉकडाउन में आमजनों को काफी सहूलतें देने की शुरुआत की है वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के काफी घनी आबादी वाला मोहल्लाह सकरावल में भी एक युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया है। रविवार की देर शाम आई रिपोर्ट में आठ लोगों को कोरोना पास्टिव होने की पुष्टि हुई है, हालांकि इस रिपोर्ट में एक युवक का दूसरी बार सैम्पल भेजा गया था जो पुनः पास्टिव ही आया है। रविवार को आई रिपोर्ट में 7 लोग भियांव ब्लाक के मड़हरा गाँव के हैं, उक्त स्थान को भी एक किलोमीटर सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद में मरीजों की संख्या बढ़कर 90 हो चुकी है। शासन द्वारा सोमवार से धार्मिक स्थलों को भी आमजनों के लिए खोलने का निर्देश दे दिया है।
सरयू तट किनारे आबाद प्राचीन औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा की काफी घनी आबादी मोहल्लाह सकरावल में स्थित कोइराना में एक 37 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमित होने की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि किया है। संक्रमित युवक जिला अस्पताल में गार्ड की नौकरी करता था। जिला अस्पताल में कार्यरत उक्त युवक की रिपोर्ट पास्टिव आने की ख़बर मिलने ही प्रशासनिक व पुलिस अमला ने सकरावल कोइराना के 250 मीटर परिक्षेत्र को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। घनी आबादी वाले परिक्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज़ की खबर से बुनकर नगरी में हड़कंप मच गया है।