WhatsApp Icon

टाण्डा की शाइन्दा व जलालपुर के मोकर्रदुल की सफलता से जनपद वासियों का सीना हुआ चौड़ा – बधाइयाँ

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जलालपुर के मो.मोकर्रदुलहक व टाण्डा की शाइन्दा रिज़वी ने उत्तर ओरदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए समीक्षा अधिकारी बन कर जनपद के नाम रौशन किया है जिन्हें बधाइयाँ मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।
विकास खण्ड टाण्डा के ग्राम सभा दहियावर निवासी शबीह अहमद की पुत्री शाइन्दा रिज़वी ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए प्रदेश के सबसे पड़े कार्यालय सचिवालय में अपना स्थान तय कर लिया है हालांकि शाइन्दा रिज़वी पूर्व में पीसीएस परीक्षा पास कर को-आपरेटिव में एडीओ पद पर कार्यरत थीं। दूसरी तरफ जलालपुर नगर पालिका परिक्षेत्र के मोहल्लाह दलालटोला निवासी स्वर्गीय ज़फर अहमद के पुत्र मो.मोकर्रदुल हक ने भी कड़ी मेहनत कर सचिवालय में अपनी जगह तय कर लिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीएससी परीक्षा पास कर शाइन्दा रिज़वी व मोकर्रदुल हक ने समीक्षा अधिकारी (आर.ओ) पद पर सफलता प्राप्त किया है। शाइन्दा रिज़वी ने प्राथमिक शिक्षा बिहरोजपुर में स्थित किसान इंटर कालेज, हाईस्कूल SHSS कोटवा मोहम्मदपुर तथा ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है। श्रीमती रिजवी का विवाह 16 नवंबर 2019 को मदारपुर चितवईं निवासी कुमैल अब्बास के साथ हुआ तथा शाइन्दा रिज़वी आईएएस की परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखती है। मो. मोकर्रदुल हक ने प्राथमिक शिक्षा स्थानीय निदाये हक व इण्टर की परीक्षा एनडी इंटर कालेज से पास किया जबकि ग्रेजुएशन की शिक्षा उन्होंने भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त किया है। श्री हक के बड़े भाई मज़हरुलहक व डॉक्टर मुबशशिरूल हक तथा छोटे भाई मुसफ़स्सिरुल हक व मुदससिरुल हक भी बीटेक करके आईएएस की तैयारी में जुटे हैं जबकि चाचा महबूब अहमद कस्टम विभाग में कमिश्नर, चाचा शफीक अहमद आईपीएस (एसपी) व चाचा रफीक अहमद आरपीएफ में डीआईजी हैं।
बहरहाल शाइन्दा रिज़वी व मो.मोकर्रदुल हक की सफलता पर उन्हें व परिजनों को बधाइयाँ मिलने का सिलसिला जारी है तथा क्षेत्रीय लोगों सहित जनपद वासियों का भी सीना चौड़ा हो गया है।

अन्य खबर

कलवारी पुल के पास भीषण सड़क हादसा, जायरीन महिला सहित दो की मौत व 15 घायल

कटेहरी उपचुनाव में प्रत्यशियों ने लगाया दमखम, जानिए किस को क्या मिला चुनाव निशान

दीपावली पर टाण्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप, सिफारिशों के चलता रहा दौर

error: Content is protected !!