अम्बेडकरनगर: कोविड-19 के दृष्टिगत जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए जाने हेतु समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसामान्य को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जाने हेतु प्रत्येक बिंदुओं पर गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का कोई भी व्यक्ति शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं से वंचित नहीं होना चाहिए। अपने संबोधन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रत्येक विधानसभा में संचालित कम्युनिटी किचेन ने जन सामान्य हेतु गुणवत्तापूर्ण भोजन वितरित होना चाहिए, गुणवत्ता में कमी आती है तो संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बिना अनुमति कोई भी बाहरी लोग खाना ना वितरित कर पाए इस बात को विशेष ध्यान दिया जाए, उन्होंने कहा जिसको भी खाना वितरित करना है वह संबंधित उप जिलाधिकारी से खाना की गुणवत्ता चेक करा लें, भोजन गुणवत्ता पूर्ण होने के उपरांत ही संबंधित उप जिलाधिकारी उस व्यक्ति को खाना वितरित करने की अनुमति प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार जिन लोगों का 14 दिन क्वॉरेंटाइन पूर्ण हो गया है उन्हें डॉक्यूमेंटेशन कराने के पश्चात उनके घर तक बाइज्जत छोड़ दिया जाए। एलडीएम को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों में जो लोग आ रहे हैं उन्हें टोकन वितरित कर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए, और मास्क के साथ बैंक के अंदर प्रवेश देंl जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में लॉक डाउन का पूर्ण पालन कराया जाए। इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का भी जायजा लिया और संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित होना सुनिश्चित किया जाए कार्यों में लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीएसओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है।