अम्बेडकरनगर: कोविड 19 की महामारी का प्रकोप जनपद में भो जारी है। मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र स्वयं लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार से हुई मोबाइल पर वार्ता के बाद स्पष्ट हुआ कि जनपद में अभी तक कुल 49 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है, जिसमें से दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि पांच लोग इलाज़ के बाद ठीक हो चुके हैं, जिन्हें उनके घरों पर भेज दिया गया है। गुरुवार को 12 बजे तक कि रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कुल 42 कोरोना पास्टिव मरीज एक्टिव हैं।
बहरहाल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने स्पष्ट किया कि अभी तक कुल 49 लोग सनाक्रमित हुए हैं, जिसमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग ठीक हो कर अपने घर पहुंच गए है, और अब कुल 42 एक्टिव केस मौजूद है, जिनका विभिन्न स्थानों पर समुचित इलाज़ चल रहा है।
प्रावसी श्रमिकों की सेवा में लगे अकबरपुर डिपो के संविदा चाक की सड़क हादसे में मौत