WhatsApp Icon

जलालपुर तहसील प्रशासन पर आबादी की भूमि कब्जा कराने का आरोप – सीएम से शिकायत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: जलालपुर तहसील परिक्षेत्र के कालेपुर महुवल गाँव निवासी गंगाराम यादव ने मुख्यमंत्री को जलालपुर तहसील प्रशासन की शिकायत करते हुए बताया कि उनके घर के सामने 18 बिस्वा आबादी की भूमि स्थित है जिसपर तहसील प्रशासन ने जबरन विपक्षी कयाराम वर्मा का कब्जा करा दिया है क्योंकि विपक्षी की पुत्री रंजना वर्मा उत्तराखंड में आई ए एस अधिकारी व दामाद आई पी एस अधिकारी है।
मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए गंगाराम यादव ने बताया कि गाटा संख्या 1021 क में उसके विपक्षी कयाराम वर्मा की 38 बिस्वा की बाग है जबकि उनके विपक्षी का घर बाग से दूर है जबकि उनके घर के सामने उसी गाटा संख्या 1021 ख में 18 बिस्वा आबादी है जिसपर गंगाराम यादव का कब्जा चल रहा था लेकिन विपक्षी की पुत्री व दामाद के दबाव में जलालपुर तहसील प्रशासन विपक्षी की बाग के नाम पर आबादी की भूमि पर जबरन कब्जा दिला दिया है तथा विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। उप जिलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर नेटवर्क के कारण वार्ता नहं हो सकी जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि राजसव टीम द्वारा विधिवत पैमाईश करते हुए बाग का चिन्हीकरण किया गया है, उन्होंने बताया कि बाग मालिक ने राजसव विभाग से शिकायत करते हुए बताया था कि उसकी बाग की भूमि पर गंगाराम आदि कब्जा करते जा रहे हैं और मौके पर तहसीलदार ने पूरी राजस्व टीम के साथ कई घंटों की मेहनत कर पैमाइश किया तथा उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।
बहरहाल आई ए एस अधिकारी के पिता द्वारा जलालपुर तहसील प्रशासन के सहयोग से आबादी की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए गंगाराम यादव ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गोहार लगाई है जबकि तहसील प्रशासम का दावा है कि बाग मालिक की शिकायत पर विधिवत पैमाइश कर बाग का चिन्हीकरण किया गया है।

गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सपा भी उतरी मैदान में

अन्य खबर

टेस्टी वर्ल्ड पर आयोजित हुआ हास्य व्यंग्य के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की 103 वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 37वीं सालाना फातिहा ख़्वानी में उमड़ी भीड़

जमीयतुल उलेमा ने मौलाना अब्दुल बारी को दी टाण्डा की ज़िम्मेदारी – सदस्यता अभियान जारी

error: Content is protected !!