WhatsApp Icon

जरूरतमंदों की मदद कर रहे ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ ने ईद किट व कपड़ा भी किया वितरित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: किछौछा दरगाह की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जारी लॉकडाउन में अतिसराहनीय कार्य किया जा रहा है। दरगाह में फंसे जायरीनों के लिए प्रतिदिन 15 सौ पैकेट खाना व आसपास के गरीब जरूरतमंदों तथा बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के परिवारों को राशन किट का वितरण पहले ही लॉक डाउन से लगातार जारी है।
ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ के जनरल सेक्रेटरी मौलाना सैयद आरफ अशरफ़ किछौछवी ने बताया कि अभी तक लगभग 75 हज़ार पैकेट भोजन और लगभग 35 सौ परिवारों को राशन किट का वितरण किया जा चुका है।
वहीं ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ के प्रेसिडेंट सैयद हैदर किछौछवी ने बताया पूरी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के जरूरतमंद लोगो को ईद के तोहफे के तौर पर सेवाई और हर जरूरतमंद परिवार को एक जोड़ी नया कपड़ा संस्था द्वारा डोर टू डोर दिया जा रहा है।
सैयद हैदर किछौछवी ने कहा हमारा टारगेट एक हज़ार लोगों में ईद के किट के रूप में एक जोड़ी नया कपड़ा, सेवाई, चीनी और मेवा इत्यादि देकर जरूरतमंदों के साथ ईद की खुशियां मनाई जानी है।

अन्य खबर

विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में रूटीन परेड ड्रिल व शस्त्र अभ्यास का एसपी ने किया निरीक्षण

विशाल वर्मा के घर पहुंचे पूर्व सीएम ने सर्वधर्म समभाव का दिया बड़ा संदेश, संभल में न्याय स्थापित करने की मांग

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने आंगनबाड़ी, विद्यालय, महिला अस्पताल, जिला जेल आदि का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!