WhatsApp Icon

जनसंवाद वर्चुवल रैली को एतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर हो रही है तैयारी

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दूसरी कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर वर्ष भर के अंदर भाजपा सरकार ने जितने भी ऐतिहासिक फैसले और कार्य किए हैं उससे जनता को रूबरू कराने और उन तक पहुंचाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में जन संवाद वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर रही है। भाजपा केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं की जन संवाद वर्चुअल रैलियां आयोजित कर उसके माध्यम से हर विंदु से,प्रत्येक कार्यकर्ता और जनता को जोड़ कर व्यापक रूप से जानकारी देने की कोशिश में लगी है। उसी कड़ी में अवध क्षेत्र की रैली “उत्तर प्रदेश जन संवाद वर्चुअल रैली ” दिनांक 27 जून दिन शनिवार को 5 बजे सायं आयोजित किया गया है। भाजपा की प्रखर और कुशल वक्ता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अवध क्षेत्र की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। रैली को सफल बनाने के लिए जनपद अम्बेडकर नगर के मेहनती और युवा भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने स्वयं भी कमान संभाल कर युद्ध स्तर पर लग कर एक लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी को जिला संयोजक सहित अन्य जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप कर रैली को सफल बनाने का प्रभार सौंपा है। उसके बाद भी जिला अध्यक्ष का स्वयं कड़ी मेहनत कर रैली के सम्बन्ध में जिले की एक एक व्यवस्था की कड़ी निगरानी करना उनकी रैली के सफलता के प्रति गम्भीरता को दर्शाता है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि रैली के व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने व्यापक स्तर पर तैयारी के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंप कर रैली की सफलता का खाका खींचा है। रैली की तैयारियों के लिए जनपद की 25 सदस्यीय आई टी टीम के जिला प्रमुख और सह प्रमुख के साथ जिला अध्यक्ष और रैली संयोजक ने महत्वपूर्ण बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया।रैली के जिला संयोजक /जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी व्यवस्था में लगाए गए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बराबर सम्पर्क कर व्यवस्था की जानकारी कर रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा है कि यह रैली ऐतिहासिक और अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। हम अपनी पूरी ऊर्जा के साथ रैली को सफल बनाने के लिए पूरी जिला टीम के साथ सतत प्रयासरत हैं।

इसे टच कर जनपद की सबसे बड़ी घटना को पढिये, एक ही जगह पर पूर्व प्रधान सहित तीन की हत्या

अन्य खबर

दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सौ से अधिक चालकों की होगी भर्ती

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया 06 दिसम्बर

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी, कोर्ट या चैंबर पर जाने से खत्म हो जाएगी सदस्यता या देना पड़ेगा भारी जुर्माना

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.