अम्बेडकरनगर: पूरे जनपद में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अभूतपूर्व बन्दी की गई। जनता कर्फ्यू के नाम से लॉक डाउन हुए टाण्डा नगर क्षेत्र में जहां उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीओ अमर बहादुर, अलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामचन्द्र सरोज अपने अपने स्तर से लगे हुए थे वहीं कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय का अंदाज़ कुछ अलग ही नज़र आ रहा था। श्री पाण्डेय कभी अपने वाहन से तो कभी पैदल चल कर हल्के ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को जनता कर्फ्यू का पालन करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय समझाते नज़र आ रहे थे। कई स्थानों पर बुजुर्गों के सामने हाथ जोड़ कर निवेदन करते भी श्री पाण्डेय नज़र आए। कोतवाली निरीक्षक के अनोखे अंदाज़ की लोग सराहना भी कर रहे हैं। आप वीडियों सूचना न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
पुलिस प्रशासन व हेल्प प्वाइंट एनजीओ के इस प्रयास की वीडियों क्या आपने देखा है !!