अम्बेडकरनगर: फॉर्म भरने में जुटे लेखपाल व प्रधान भीड़ जमा कर सोशल डिस्टेंडिंग की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बसखारी थानाक्षेत्र के सन्दहा मझगंवा गाँव के पास नेशनल हाइवे के किनारे स्थित बन्द एक धार्मिक स्थल के चबूतरे पर बैठ कर फॉर्म भर रहे लेखपाल व प्रधान सोशल डिस्टेंडिंग का जमकर माखौल उड़ा रहे हैं। बन्द धर्मिक स्थल के चबूतरे पर बैठे लेखपाल फॉर्म भरने के नाम पर काफी भीड़ जमा किये रहते हैं जिससे आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।आपको बताते चलेंकि लॉक डाउन के दौरान बसखारी पुलिस लगातार लॉक डाउन के पालन करने का एलान करते हुए गस्त करते हैं लेकिन प्रधान व लेखपाल की मिली भगत से लगने वाली उक्त भीड़ सोशल डिस्टेंटिंग की खिल्ली उड़ाते हुए कोरोना वायरस को संजीवनी देने का काम भी कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान व लेखपाल ही उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंडिंग का माखौल
