बलिया रसड़ा स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा संवरूपुर में ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत सिंह विकास कार्यों में भारी अनियमितता बरते जाने पर मंगलवार को गांव के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को पत्रक सौंप कर जांच कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण इंद्रजीत कुमार, दिव्यांग सूरज सिंह, पंकज सिंह, अमरजीत आदि के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में सरकारी पैसे का भारी पैमाने पर दुरूपयोग किया गया है। इसकी शिकायत कई बार की गई किंतु कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि निर्माण कार्यों के नाम पर दुरूपयोग किए गए सरकारी धन का जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय अन्यथा की स्थिति में ग्रामीण आंदोलन को विवश होंगे।