अम्बेडकरनगर: गुरुवार देर रात्रि तक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, हालांकि कोरोना वायरस की चपेट में आए अभी तक 10 लोगों को रिकवर भी किया जा चुका है।
गुरुवार की देर रात्रि में जारी रिपोर्ट के अनुसार गत 26 मई को जिन लोगों का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था उनमें से आधा दर्जन लोगों की रिपोर्ट पास्टिव आई है। संक्रमित मरीजों में भियांव के गोविंदपुर, मखदूमपुर, जलालपुर के फतेहपुर मोहितपुर, कटेहरी के आशाजीतपुर बेनीपुर, टिकरी गाँव शामिल है। जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हो गई है, जिसमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 लोग ठीक हो कर अपने घर वापस आ गए है, अब कुल 43 लोगों का जिला जिला अस्पताल, अयोध्या, बाराबंकी आदि स्थानों पर किया जा रहा है। रिकवर अर्थात ठीक हुए मरीजों में टाण्डा ब्लाक के दो, कटेहरी के दो, रामनगर के दो, भियांव के एक, बसखारी के एक, अकबरपुर के दो लोग शामिल हैं। ठीक हुए मरीजों में एक महिला भी शामिल है। रिकवर लोगों को प्रशासन ने शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को पालन करने के लिए भी कहा है। अपने घरों में कोविड 19 कई महाजंग जीत कर वापस लौट रहे लोगों का परिजनों व पड़ोसियों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया जा रहा है।