अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के एक मात्र उपाय लॉक डाउन के दौरान असहाय व जरूरतमंदों तक राजनीतिक व सामाजिक संगठन लगातार मदद पहुंचा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू व गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली अपनी-अपनी टीमों के साथ रसद का वितरण करते नज़र आ रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान शुरू हुए पवित्र माह रमज़ान में रोजदारों के लिए विशेष किट की व्यवस्था गाजी फाउंडेशन व मुजीब अहमद सोनू द्वारा भी कराई गई है। पवित्र माह रमज़ान के प्रथम दिन मुजीब अहमद सोनू व सैय्यद कसीम अशरफ द्वारा जहां टांडा नगर क्षेत्र के कई जरूरतमंदों तक इफ्तार किट पहुंचाई गई वही गाजी फाउंडेशन द्वारा अकबरपुर व शहजादपुर में सैकड़ों जरूरतमंदों तक इफ्तार किट पहुंचाया गया।इफ्तार किट पाकर कई रोजदार परिवारों का चेहरा खुशी से खिल उठा था कई परिवार की बुजुर्ग महिलाओं की आंखों से आंसू तक निकल पड़ा।
बहरहाल लॉक डाउन के प्रताहम दिन से जरूरत मंदों तक रसद पहुंचा रहे समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव व गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली की पूरी टीम द्वारा इफ्तार किट वितरित करने पर काफी दुआएं मिल रही है।
गाज़ी फाउंडेशन व सपा जिला महासचिव ने रोजा इफ्तार किट किया वितरित
