अम्बेडकरनगर:आलापुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के बाहरी छोर पर गन्ने के खेत में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का मजमा लग गया,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।बताया जाता है कि रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने गन्ने के खेत में महिला का शव देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह जहांगीरगंज थानाध्यक्ष विवेक वर्मा राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष राम लखन पटेल उपनिरीक्षक कृष्णकांत लहटोरवा चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह कांस्टेबल सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि महिला केशव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा,जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।