टाण्डा सीओ अमर बहादुर को मिली परेड की विशेष ज़िम्मेदारी
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर आगामी 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन प्रांगण में गणतंत्र दिवस को काफी धूमधाम व निराले अंदाज में मनाए जाने की तैयारियां काफी जोरशोर से चल रही है। टाण्डा सीओ अमर बहादुर को परेड, सलामी व शौर्य प्रदर्शन की विशेष ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कानून मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक होंगे। परेड ग्राउंड को तिरंगा के रूप में बदलने की योजना बनाई गई है तथा जवानों का शौर्य प्रदर्शन के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में इस बार सामाजिक समरसता की विशेष झलक नज़र आएगी।कार्यक्रम को भव्य व व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कई दिनों से पुलिस लाइन के मैदान में पुलिस जवानों की परेड व विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा रिहर्सल भी किया जा रहा है। परेड कमांडर सीओ टाण्डा अमर बहादुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर जनपद के सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं व सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के उद्देश्य से तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।
बहरहाल आगामी 26 जनवरी पर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाने की तैयारियां हो रही है और इस बार पुलिस विभाग के इस बड़े कार्यक्रम में सामाजिक समरसता की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगी।