WhatsApp Icon

गंगा नदी में नहाने गए दो सगे चचेरे भाइयों की मौत-कोहराम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (नवल जी) गंगा नदी में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूब केआर मौत हो गई है। इस दौरान गंगा नदी के मझौवां घाट पर नहाते समय डूबे दोनों बच्चों का का शव बरामद कर लिया गया है। दोनों बच्चे चचेरे भाई बताए जा रहे है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। बता दें कि हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी सातवीं का छात्र आशीष पुत्र ददन गोंड तथा आठवीं का छात्र नीरज पुत्र लल्लन बुधवार को गांव के 8-10 बच्चों के साथ नहाने गये है। इसी बीच, आशीष व नीरज डूब गये। सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण व हल्दी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। तलाश के बीच, भरसौता निवासी मोहन साहनी ने पहले आशीष, फिर नीरज का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनो शवों को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया।

अन्य खबर

पैगम्बर की शान में एक लफ्ज़ भी गुस्ताखी बर्दास्त नहीं : अदारा-ए-शरैय्या

दरबदर भटकने पर मज़बूर हैं विकलांग व वृद्धा पेंशन धारक

टांडा में हाउस टैक्स रिवीजन के लिए मांगी गई आपत्तियों के लिए हुई पंचायत

error: Content is protected !!