अम्बेडकरनगर: शासन की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के नाम पर अभिभावकों को गुमराह कर धन उगाही करने वाले जनसेवा केंद्र का लाइसेन्स निरस्त करने की संतुति कर दी गई है।
सूचना न्यूज़ द्वारा प्रसारित खबर के उपरांत विकास खण्ड टाण्डा के उतरथू बाज़ार में संचालित जन सेवा केन्द्र का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरटीआई का जवाब देते हुए बताया कि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने संतोष कुमार भारद्वाज डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज वयम टेक्नॉलॉजीस लिमिटेड को उक्त जन सेवा केंद्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का निर्देश दिया है। आपको बताते चलेंकि विकास खण्ड टाण्डा के उतरेथू बाज़ार में ऑनलाइन इंटर प्राइजेज साइबर कैफे के नाम से संचालित जन सेवा केंद्र के संचालक द्वारा छात्रों के अभिभवकों को गुमराह कर शासन की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के नाम पर गुमराह कर धन वसूली करता था। उक्त मामले की खबर सूचना न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसे आप नीचे दिए लिंक को टच कर पढ़ सकते हैं।
सूचना न्यूज़ द्वारा प्रसारित की गई उक्त प्रकरण की ख़बर को पढ़ने के लिए इसे टच करें।धन्यवाद