बलिया (अखिलेश सैनी) वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये लागू लाक डाउन के तीसरे चरण में स्थानीय लोगों को कोरोना से बचाव के लिए शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का संदेश देते हुये क्षेत्रीय विधायक उमा शंकर सिंह ने मंगलवार को स्थानीय समाचार पत्र अभिकर्ताओं व विक्रेताओं को खाद्यान्न के पैकेट, गमछा व आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका सम्मान किया। वहीं कोरोना से जंग के असली योद्धा पुलिस अधिकारियों, जवानों व पत्रकारों को भी गमछा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी समूचे मानवता के लिए भयावह चुनौती बन गयी है। इसका इलाज नहीं बन पाया है। इस लिए घरों में रहकर लॉक डाउन को सफल बनाकर, फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ बार बार सेनिटाइजर व साबुन से हाथ धो कर ही इससे बचाव किया जा सकता है। उन्होंने समाज के लोंगो से शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने का आह्वान करते कहा कि इस बड़ी जंग में पुलिस व पत्रकार के साथ डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी एक सफल योद्धा साबित हुए हैं। जिनका जितना सम्मान किया जाये कम होगा। इस मौके पर चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,पूर्व सभासद विनय जायसवाल,वरिष्ठ पत्र अभिकर्ता कमला प्रसाद,अशरफ अली,भरत गुप्ता, रमेश पाण्डेय, छोटेलाल राजभर, नईम अहमद आदि रहे।