अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहाँ पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ है वही अब सपा नेता पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा जी ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए अपनी एक माह की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देते हुए जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर से बसखारी स्थित अपनी टाकीज विजय पैलेस एवं सहदेव देवी बालिका इण्टर कालेज बुढ़नापुर को अन्य प्रदेशों से लौट रहे दिहाड़ी मजदूरों एवं रोगियों का आश्रय गृह के रुप में इस्तेमाल करने का प्रस्ताव देकर एक सराहनीय कार्य किया है।
अयोध्या अम्बेडकरनगर क्षेत्र से एमएलसी रहे सपा नेता अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा ने देश मे कोरोना महामारी से करने के लिए आज चेक के माध्यम से अपनी विधायक पेंशन का एक माह का पेंशन 35 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा के माध्यम से दिया और इसके साथ ही उन्होंने अपना बसखारी स्थित टाकीज विजय पैलेस व सहदेई देवी बालिका इंटर कालेज बुढ़नापुर को प्रदेश से लौट रहे गरीब दिहाड़ी मजदूरों व मरीजो के आश्रय स्थल के रूप में प्रयोग करने का भी प्रस्ताव दिया है । इस मौके पर पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने कहा की इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है और सभी को इस महामारी में एक दूसरे की मदद को तत्पर रहना चाहिए इसके साथ ही श्री वर्मा ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिहाड़ी मजदूरों की परेशानियों से पहले ही अवगत करा दिया था और उनको सुरक्षित उनके घर तक भेजने की मांग किया था उस समय उनकी बात को ध्यान नही दिया गया और आज दिल्ली और अन्य प्रदेशों में फॅसा मजदूर मजबूरन पैदल ही अपने घरों तक जाने के लिए बेबस है उन्होंने सभी से आवाहन किया की इस महामारी में अपने आसपास व शहर में गरीबो का ख्याल रखे और उनकी परेशानी को दूर करने का प्रयास करे जिससे की देश का हर व्यक्ति इस महामारी से बच सके।