कोविड-19 की महाजंग में गरिमा महिला मंडल ने डीएम।को सौंपा दो लाख का चेक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के महा संकट को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत आसपास के गाँवों में राहत एवं बचाव के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एनटीपीसी टांडा के महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा स्वर्णलता राव, वरिष्ठ उपाध्यक्षा मधुलिका सिंह एवं कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ज़िलाधिकारी अम्बेडकर नगर के कार्यालय पहुँची। यहाँ पर उन्होंने ज़िलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को दो लाख रुपए का चेक सहायतार्थ प्रदान किया। गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा राव से सहायता राशि मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा इस संकट की घड़ी में इस तरह के पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मिश्र से बातचीत करते हुए अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एस एन पाणिग्राही ने बताया कि एनटीपीसी टांडा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत आसपास के अनेक गाँवो में स्प्रे फॉगिंग करके सेनेटाइज करने तथा हैंडवाश साबुन का वितरण कराया गया। इसके साथ ही बी पी एल (पात्र गृहस्थी) एवं अन्त्योदय श्रेणी के 4100 परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पाणिग्राही ने यह भी कहा कि ग्रामवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर्स एवं पोस्टर्स लगवाये गए हैं। उन्होंने इस संकट से उबरने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। ज़िलाधिकारी ने एनटीपीसी टांडा के कार्यों की सराहना करते हुए आगामी दिनों में अन्य उपाय भी किये जाने की अपील की। इस दौरान परवेज़ खान, उप महाप्रबंधक (आर एंड आर) एवं वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) योगेश कुमार मध्यान भी मौजूद रहे।

प्रशासन ने दरगाह किछौछा परिक्षेत्र को किया सैनिटाइज

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!