कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर ना पैदा करें भय का माहौल- एसडीएम

Sharing Is Caring:

जनपद में कोरोना वायरस का कोई संकेत नहीं लेकिन स्वास्थ्य टीम को किया गया है एलर्ट

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: रहस्यमय ढंग से चीन में फैले कोरोना वायरस के सम्बंध में सोशल मीडिया पर तरह तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है जबकि कोरोना वायरस का जनपद में कोई भी संकेत नहीं मिला है लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर स्वास्थ विभाग ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है इसलिए किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।
उक्त बातें टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने तहसील सभागार में पंख संस्था की तरफ से आयोजित जनजागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का जनपद में कोई संकेत नहीं मिला है। श्री पाठक ने दावा किया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में एक वार्ड सुरक्षित कर दिया गया है। जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के संचालन में सम्पन्न हुई गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महामाया मेडिकल कालेज के पीडिया प्रभारी डॉक्टर विजय यादव ने बताया कि कोरोना वायरस खतरनाक अवश्य है लेकिन थोड़ी सी जानकारी से इससे बचा जा सकता है। श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में बताया कि कोरोना वायरस का लक्षण आम तौर पर दो सप्ताह में नज़र आता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर दिनेश वर्मा, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी रंजीत वर्मा, डॉक्टर ज्ञानदीप वर्मा आदि ने अपना अपना विचार रखते सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों को कोरोना वायरस से बचाओ के गुण सिखाया। पंख संस्था अध्यक्ष अंशु बग्गा ने गोष्ठी में शामिल सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने लोगों को सलाह दिया कि मांसाहारी भोजन सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों व यात्रा आदि से फिलहाल परहेज़ करें। उन्होंने कहा कि ये ना दिखाई देने वाला सूक्ष्म वायरस है जो प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। गोष्ठी में मुख्य रूप से हेल्प प्वाइंट एनजीओ अध्यक्ष आलम खान, हेल्पिंग हैंड्स संस्था अध्यक्ष मो.अकमल, अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्रीकांत सहित स्थानीय पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

अन्य खबर

आशनाई के शक में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ़्तार

धान रोपाई न करने से नाराज़ दबंगों ने बनाया भय का माहौल – पीड़ित महिलाओं ने किया प्रदर्शन

रविवार को टाण्डा में रैपियर लूम व इलेक्ट्रानिक जकार्ड शोरूम का जिलाधिकारी करेंगे उद्घाटन

error: Content is protected !!