WhatsApp Icon

कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में दस बेड आरक्षित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (नवल जी) कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कोन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव ने जिला प्रशासन को कई दिशा निर्देश जारी किया है। प्रशासन ने जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर विशेष कक्ष में 10 बेड आरक्षित कर दिया है।
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों के चलते इससे बचाव के लिए गुरुवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गयी जिसमें जिले के सभी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में प्रमुख सचिव ने जिला और मण्डल स्तर पर कोरोना से बचाव को लेकर निर्देश दिये, उन्होने सर्वप्रथम जिला और मण्डल स्तर पर टीम गठित करने के निर्देश दिये, जिसमें विभिन्न विभाग के लोग रहेंगे। प्राइवेट, रेलवे, मिलिट्री, ईएसआई और कैंट हॉस्पिटल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से कोरोना के बचाव को लेकर निर्देश जारी किए जाए। सभी प्राइवेट अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए, जिन अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा है उनको चिन्हित कर उनकी एक लिस्ट बनाई जाए, जिससे कि आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। जनपद स्तर पर 05 एंबुलेंस आरक्षित रखी जाए।
इस क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री राम आसरे ने निर्देश दिये कि प्राइवेट अस्पतालों से बात करके उनके मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की सूची बनाए। स्थानीय स्तर पर लोगों में हाथ धोने के संदेश को फैलाया जाए, जहां मिड डे मील बांटा जा रहा है वहाँ भी बच्चों को हाथ धोने के बारें में बताया जाए, जिससे कि यह संदेश घर-घर तक जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पी के मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में दस बेड का विशेष वार्ड बना दिये गए है। विदेश से लौटे जिले के नागरिकों की लगातार निगरानी की जा रही है। कुछ दिन पहले असनवार के एक व्यक्ति में लक्षण देखकर उसका सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था। उसका परिणाम नकारात्मक आया है। फिलहाल जिले में एक भी रोगी नही है।
एपीडेमियोंलाजिस्ट डॉ॰ जियाउल हुदा ने बताया कि अभी तक जिले के 09 लोग चीन, ईरान एवं थाईलैंड से लौटे हैं। 09 में से 06 लोग बलिया जिले के बाहर निवास कर रहे हैं जबकि 03 लोग ऐसे है जो बलिया में रह रहे हैं। इन 03 लोगो की 28 दिन तक निगरानी के बाद उन्हे सुरक्षित घोषित कर दिया गया है।
एपीडेमियोंलाजिस्ट डॉ॰ जियाउल हुदा ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण-विदेश से लौटने के बाद यदि किसी व्यक्ति को अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी है तो उसे तत्काल जांच करानी चाहिए। इस रोग के लिए हेल्पलाइन नंबर-18001805145 (टोल फ्री) है, साथ ही 05498-220723 संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष (कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी) पर संपर्क करें।
क्या करें –
• चीन से वापस लौटे व्यक्ति को एक खुले हवादार कमरे में रखे और 28 दिन तक निगरानी करें।
• खांसते और छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए।
• वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए रखे।
• भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें।
• मुंह और नाक को छूने के बाद हाथों की अच्छी तरह से सफाई करें।

अन्य खबर

सपा का नामांकन कल, विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे शिवपाल यादव

कटेहरी विधान सभा क्षेत्र को 20 जोन व 65 सेक्टर में किया गया विभाजित – बैठक सम्पन्न

चाइना लहसुन भंडारण करने की सूचना पर पहुंची एसडीएम सीओ की टीम गोदाम पर ताला लगा कर हुई बैरंग वापस

error: Content is protected !!