कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, सतर्कता व स्वच्छता है बचाव-जिलाधिकारी

Sharing Is Caring:

“जनपद में 12 व्यक्ति चीन व थायलैंड में कार्य करने वाले आये थे जिसमें सभी की जाँच करा ली गयी है सभी स्वस्थ है-डीएम”

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस को लेकर किये प्रेसवार्ता इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह नोवल कोरोना वायरस COVID-19 के नाम से जाना जाता है। यह आर. एन. ए. वायरस है, सर्वप्रथम यह चीन के वुहान शहर में पाया गया इसके लक्षण सामन्यतः बुखार आना, खासी तथा सांस में तकलीफ एवं निमोनिया होता है। अगर पाँच दिन तक है तो जाँच कराना जरूरी है। जनपद अम्बेडकर नगर में 12 व्यक्ति चीन व थायलैंड में कार्य करने वाले आये थे जिसमें सभी की जाँच करा ली गयी है सभी स्वस्थ है।जिलाधिकारी ने बताया कि खाना खाने से पहले एवं बाद में एवं वस्तु को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं अथवा एल्कोहल सेनेटाइजर,गर्म पानी व स्प्रिट से हाथ धोएं,खाँसने एवं छीकने से पहले चेहरा रुमाल से ढक ले और किसी से बात करे तो एक मीटर की दूरी बनाकर बात करे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह आर0एन0ए0 वायरस है गर्म स्थान पर गिरने पर एक घंटे में मर जाता है और गीले अथवा ठंडे स्थान पर गिरने पर यह 24 घंटे लगभग स्वतः नष्ट हो जाता है।आइसक्रीम तथा फ्रोजन फूड में लंबे समय तक बना रहता है।प्रचार प्रसार के संसाधनों एवं आरोग्य मेले के माध्यम स्व जान मानस को जागरूक किया जा रहा है।कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर व अस्पताल में ब्लीचिंग को पोछा लगवाएं घर की दीवारों एवं दरवाजों की प्रत्येक दिन सफाई करें।फ्रीज में जमी हुई चीजें आइसक्रीम एवं जमे हुए अन्य सामान,फ्रोजन का इस्तेमाल न करें।ओढ़ने एवं विछाने वाले कपड़े धूप में सुखाए तथा पहनने वाले कपड़े गर्म पानी मे धोएं,स्वच्छता रखें एवं कूड़े को निस्तारण ऐसे स्थान पर करें की गंदगी न फैले।स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर लिया है जिसमें जिला चिकित्सालय ,मेडिकल कॉलेज में 10 बेड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक बेड कोरोना वार्ड हेतु आरक्षित किया गया है।एन-95 मास्क स्वास्थ्य कर्मियों के प्रोटेक्शन किट ,संक्रमित रोगी के ब्लड सैम्पल को भिजवाने की व्यवस्था, इन्फ्रारेड थर्मामीटर एवं ब्लीचिंग पाउडर, औषधि की व्यवस्था है।फिजीशियन की व्यवस्था की साथ रैपिड रिस्पांस टीम का गठन हो चुका है।जिसके अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संयुक्त जिला चिकित्सालय अम्बेडकर नगर तथा नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार शुक्ला है। कंट्रोल रूम संयुक्त जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित की जा चुकी है।जो इमरजेंसी सेवाओं की तरह 24 घंटे कार्य करेगी टोल फ्री नंबर-18001805145 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस, डी सीएमओ डॉ आशुतोष सिंह, डॉ आशु सिंह उपस्थित रहे।

सभी भारतीय इस खबर को पढ़कर स्वयं को महसूस करेंगे गौरवान्वित

अन्य खबर

जलालपुर सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य को दी गई बिदाई

शौच के लिए गए युवक की तालाब में डूबने से मौत

भीषण गंदगी से दरगाह किछौछा परिक्षेत्र में फैल सकती है महामारी – एसडीएम ने ईओ को किया तलब

error: Content is protected !!