अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस का जादू सर चढ़ कर बोलने लगा है। कल तक खुलेआम सम्पूर्ण समाधान दिवस व कलेक्ट्रर में फरियादियों की पीड़ा सुनने वाले अधिकारियों में भी अब भय का माहौल बन चुका है जिसके कारण सावधानियां बरती जाने लगी है। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बिना कार्य के आने जाने वालों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। अतिआवश्यक कार्य से आने वालों को छोटे गेट से प्रवेश कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में बिना आवश्यक काम के आने वाले सभी लोगों पर पाबन्दी लगा दिया है। कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वारा पूरी तरह से बंद कर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को उनके पहचान पत्रों के माध्यम से प्रवेश दिया आज रहा है जबकि फरियादियों को एक-एक कर जिलाधिकारी या सम्बन्धित अधिकारी के पास भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के संक्रामक से बचाव के लिए सावधानी बरती जा रही है हालांकि उन्होंने दावा किया कि सरकारी कार्यों में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आ रही है।