लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रामक स्व बचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 मार्च तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
मौसम बदलने से तापमान में आई कमी से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। जानकारों के अनुसार कोरोना वायरस आमतौर ओर 20 से 30 डिग्री के तापमान में सक्रिय रहते हैं। मौसम बदलने के कारण जहां कोरोना वायरस के संक्रामक का खतरा बढ़ सकता है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सकों की सलाह पर आगामी 22 मार्च कर विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से आज ट्वीट कर जानकारी दी गई कि बेसिक शिक्षा, मध्यमिल शिक्षा, उच्च शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा के सभी विद्यालयों व कौसल विकास से जुटे सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया है।
बहरहाल 14 मार्च से 22 मार्च के बीच कोरोना वायरस के संक्रामक से बचने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।