WhatsApp Icon

कानपुर बालगृह प्रकरण पर आम आदमी पार्टी ने दिया तीन सूत्रीय ज्ञापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: आम आदमी पार्टी अम्बेडकरनगर के कार्यकर्ताओं ने कानपुर के बालग्रह में घटी घटना के ऊपर राज्यपाल को प्रसानिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया है। आप युवा नेता परचम अब्बास ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है, ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बालगृह से आयी खबर रौंगटे खड़ी करने वाली है। श्री अब्बास ने कहा कि कानपुर के बालगृह की 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गई हैं और एक बच्ची को एड्स भी है। अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किये गए प्रदेश सचिव विनय पटेल ने कहा बालगृह वर्तामन समय मे अनाथ, बेसहारा और मजबूर बच्चियों की इज़्ज़त के खिलवाड़ का अड्डा बन चुके हैं। यही नहीं पूरे प्रशासन के नाक के नीचे इस बालगृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव भी मिली हैं, मतलब साफ है कि बालगृह से सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार, संविधान, नियम क़ायदा और मानवीय मूल्यों का कोई स्थान नही है। देश और प्रदेश की जनता ने देवरिया महिला संरक्षण गृह और मुज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड के दर्द को भूल नहीं पाई थी कि कानपुर की इस घटना से इस आशंका को स्पष्ट बल मिलता है कि ऐसी घिनौनी घटनाओं की पुनरावृत्ति प्रदेश भर के बालिका गृह एवं महिला संरक्षण गृह में रही होगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रसानिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर पूरे मामले की न्यायिक जांच हाइकोर्ट की निगरानी में गठित SIT के द्वारा किए जाने की मांग किया तथा इस घटना के दोषियो को कठोर दंड दिया जाए ताकि ऐसे घिनौने कृत्य की पुनरावृत्ति रोकने की अपील किया और पीड़िताओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए तथा उनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किये जाने की मांग किया है।
आम आदमी पार्टी यूथ विंग गोरखपुर ने उपरोक्त बिंदुओं पर मानवीयता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, स्वस्थ और बेहतर भविष्य के लिये प्रभावी आदेश दिए जाने की मांग की । इस दौरान पार्टी के परचम अब्बास, विनय पटेल, राजेन्द्र वर्मा, सुल्तानशाह, निकेश कन्नौजिया, विश्राम कन्नोजिया कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य खबर

सम्मनपुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट-गोली चलने की सूचना फ़र्ज़ी : एडिशनल एसपी

नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने वाला चाचा गिरफ्तार

टाण्डा नगर में किड्स वेयर दुकान का भव्य उद्घाटन

error: Content is protected !!