अम्बेडकरनगर:स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट के तहत सोमवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर व कार्यलयों के शैक्षिक भ्रमण किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने स्वयं छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकों के अध्ययन से ज्ञान बढ़ता है। उक्त अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेवाना, राजकीय विद्यालय कहरा, राजकीय हाईस्कूल डियावा मोहिद्दीनपुर, राजकीय बालिका हाईस्कूल तरौली मुबारकपुर आदि की छत्राओं ने शैक्षिक भ्रमण किया। आपको बताते चलेंकि बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम शुरू किया गया हैं उर इसी के तहत सोमवा को आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण किया।