WhatsApp Icon

कलेक्ट्रेट परिसर में सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास-ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन टांडा के सौजन्य से ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुआl इस दौरान एनटीपीसी टांडा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त ग्राम प्रधान मौके पर उपस्थित थेl ग्राम प्रधान की उपस्थिति में एनटीपीसी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक विकास कार्य योजना के अंतर्गत विस्तृत चर्चा हुईl शासन के मंशा के अनुसार सामुदायिक विकास कार्य योजना के अंतर्गत गांव का विकास का कार्य होना सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है उक्त बातें अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने बैठक के दौरान कहा।
एनटीपीसी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में दस सीटर सामुदायिक शौचालय का शिल्यान्यास अपर जिलाधिकारी श्री वर्मा द्वारा किया गया। अपर जिला अधिकारी श्री वर्मा ने सामुदायिक विकास कार्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइमरी विद्यालय, पंचायत घर, रोड व नाले का निर्माण, सामुदायिक शौचालय के साथ-साथ जो भी मूलभूत व्यवस्था बनाए जा सके उसे जनता के बीच बनाने का कार्य प्रथम प्राथमिकता पर लेते हुए किए जाने की निर्देश दिएl उन्होंने कहा विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने अवगत कराया कि नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन टांडा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में 70 से अधिक सामुदायिक शौचालय, आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत, नए सड़कों व नालियों का निर्माण, विद्युत व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुसार प्रथम प्राथमिकता पर कराया गया है, बाकी जो कार्य अधूरे हैं उसे तत्काल पूर्ण कराने का भी भरोसा उन्होंने अपर जिलाधिकारी को दिलाया। बैठक के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों ने रुस्तमपुर से एनटीपीसी गेट तक लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तक अल्ट्राटेक सीमेंट के ट्रकों द्वारा अतिक्रमण का मामला अपर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। ग्राम प्रधानों ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एनटीपीसी द्वारा जो नए कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है वहां पर लगभग 200 परिवार जलभराव से प्रभावित है, नए क्षेत्रों में नाली का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने ट्रकों के अतिक्रमण एवं नए बस्ती क्षेत्रों में नारी का निर्माण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर अभिषेक पाठक, उप जिलाधिकारी तजंद महेंद्र पाल सिंह, नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के सीजी एम.के.एस राय, एजीएम एच.आर मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधान एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सूचना विभाग द्वारा दी गई है।

अन्य खबर

तहसील के चर्चित कानूनगो और लेखपाल के संपत्ति की जाँच करेंगे अपर लोकायुक्त

अस्पताल में भर्ती अवधेश द्विवेदी के स्वास्थ्य लाभ की हर कोई कर रहा है कामना

धड़ल्ले से हो रही है डुप्लीकेट चाय व नमक की खुलेआम बिक्री, तीन दुकानदार गिरफ़्तार

error: Content is protected !!