अम्बेडकरनगर: बारातियों के मनोरंजन के लिए आए आर्केस्ट्रा की रंगबिरंगी लाइटें ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन कर सामने आई। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गाँव का है जहां मंगलवार की देर रात्रि में बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा आया हुआ था जिसकी रंगबिरंगी लाइटों के बीच गाँव के सैकड़ों लोग आनन्द लेते रहे लेकिन सुबह होते होते कई किशोरों की आंखों में तेज जलन होना शुरू हो गया और देखते ही देखते पूरे गाँव के लगभग पांच दर्जन लोगों के प्रभावित होने की खबर प्रशासन तक पहुंची। स्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलेंस के माध्यम से सभी किशोरों को जिला अस्पताल लाकर नेत्र रोग विशेषज्ञ से विधिवत चेकअप करवाया। नेत्र चिकित्सक डॉक्टर आर.पी. जायसवाल ने बताया कि पर्यावरण में एलर्जी के कारण भी दिक्कतें आती है हालांकि अधिकांश को लाइट इंफेक्शन के कारण आंखों में दिक्कतें आई है जो शीघ्र सही हो जाएगी।
बहरहाल आर्केस्ट्रा के दौरान रंगबिरंगी लाइटों के बीच देर तक रहना आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है फिलहाल उक्त घटना में सभी किशोरों की हालत सही बताई जा रही है।