WhatsApp Icon

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश – गिरफ्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: भीटी पुलिस ने स्वाट व सर्विलयन्स टीम के सहयोग से ऑनलाइन फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गिरोह का मास्टर माइंड फरार होने में सफल रहा है।
पुलिरा अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी भीटी के सफल पर्यवेक्षण में वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना भीटी व स्वाट, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा आनलाइन फाड करने वाले गिरोह के अभियुक्त सत्यप्रकाश तिवारी व अजय यादव को मय रूपये व मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। आपको बताते चलेंकि 31 मई को थाना भीटी पर वादी रवि प्रकाश सिंह निवासी पाली थाना भीटी द्वारा बैंक आफ बड़ौदा भीटी के एकाउण्ट से 2 लाख 96 हज़ार 695 रुपया फाड द्वारा निकलने के सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 176/2020 धारा 120 बी, 411, 379, 471, 468, 467, 420 व 67 आई एक्ट पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने बताया कि विवेचना करने से स्पष्ट है कि अभियुक्तगण द्वारा वादी का एटीएम कार्ड की फोटो कापी व पिन नम्बर तथा आधार के माध्यम से दिनांक 26 मई 2020 को वादी का मोबाइल बन्द करा कर उसके स्थान पर नया सिम नम्बर 8853307527 निकलवाया जिसमें वादी से मिलता जुलता हुलिया का व्यक्ति बच्चा तिवारी को खड़ा कर निकलवाया। उसके गूगल पे जाकर एकाउण्ट बनाते हुए यूपीआई पेमेण्ट के माध्यम से ग्राहक सेवा केन्द्रों से नगद रूपये ट्रान्सफर कर लिया। इसके अलावा भिन्न – भिन्न वालेट दिनांक 28 व 29 मई 2020 को दो दिन के अन्दर 296695 रूपये लिए गये जिसका मास्टर माइण्ड मोनल उर्फ साहबे आलम फरार है। दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। कुछ ग्राहक सेवा केन्द्र के लोगों की भूमिका संदिग्ध है जिसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम ने 1 लाख 62 हज़ार 8 सौ रुपया व तीन मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिया है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!