WhatsApp Icon

एक दिवसीय दौरे पर आईं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने रेपिस्टों पर दिया बड़ा बयान

Sharing Is Caring:

“वीडियों देखने के लिए इस स्थान को टच करें”

अम्बेडकरनगर में एक दिवसीय दौरे पर आई राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने हैदराबाद रेप मर्डर मामले में बड़ा बयान देते हुए सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग किया।
हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या करने के मामले पर पूरे देश के साथ जनपद में भी आक्रोश देखा जा रहा है। टाण्डा नगर के घंटाघर चौराहा पर भी दरिंदों को फांसी की सज़ा की माँग को लेकर प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टाण्डा घंटाघर के पास शहीद प्रियंका रेड्डी को श्रधांजलि अर्पित कर घंटा में शामिल दरिंदों को तत्काल फांसी देने की मांग किया था।

सोमवार को जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय दौरे पर आई राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने हैदराबाद रेप मर्डर मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस्लामिम देशों की तरह सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी इस्लामिक देशों में चोरी की सज़ा पर हाथ काट दिए जाते हैं इसी तरह हमारे देश में सख्त कानून बना कर ऐसे अपराधियों को सीधे मौत की सज़ा देनी चाहिए। श्रीमती चौधरी ने कहा कि जब तक सख्त कानून नहीं बनाए जाते टैब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। हाइस्लद्रबाद प्रकरण पर सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि अभिनेत्री रेखा की फ़िल्म में मर्दों के साथ बदला लेने के लिए उनको इम्पोटेंट (नामर्द) बना दिया जाता था इसी तरह रेपिस्टों को भी सज़ा देनी कहहिये जिसे वो आजीवन याद रखें। श्रेमत्री चौधरी ने सरकार से मांग किया कि बलात्कार हत्या के मामले में अविलम्भ फांसी की सज़ा का कानून बनाया जाए।

अन्य खबर

हजरत असलम मियां शाबरी की बुजुर्ग माँ सुपुर्दे खाक, उमड़ी भीड़

टाण्डा में तीन दिन ट्रायल व मुफ्त रजिस्ट्रेशन के साथ फिटनेश क्लब का भव्य शुभारम्भ

बैंक की घोर लापरवाही की सज़ा भुगतने पर मजबूर हुआ उपभोक्ता, धोखाधड़ी का निकाली गई मोटी रकम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.